Menu
blogid : 15726 postid : 594941

हिन्दी दिवस …14 सितम्बर पर विशेष —कविता

thaken views&news
thaken views&news
  • 35 Posts
  • 31 Comments

हिन्दी दिवस …14 सितम्बर पर विशेष —कविता
——————————
जग मोहन ठाकन
—————-
बिन्दी-बिन्दी खरोंच रहा हूं ,
अपना ही मुख नोंच रहा हूंं ,
जितना सोचूं उतना उलझूं,
उलझ-उलझ कर सोच रहा हूं ।
तुम भी सोचो,मैं भी सोचूं,
आओ मिलकर सारे सोचें-
अपने ही घर विवश हुर्इ क्यों
हिन्दी ”दिवस” मनाने को ??
माता छोड़ विमाता पूजें,
छोड़ आसमा छाता पूजें ,
दूर कहीं से आर्इ चलकर ,
मान उसे बेहमाता पूजें ।
ज्ञान -विज्ञान की राज बनी है ,
जन-जन की आवाज बनी है ,
बुश-बलेयर की बोली अब –
भाषाओं का ताज बनी है ।
बुद्धि-रस को चूस रही है,
अमर-बेल बन छा जाने को।
अपने ही घर विवश हुर्इ क्यों-
हिन्दी ”दिवस मनाने को ??
आओ बैठो कारण खोजो ,
कारण खोज निवारण खोजो ,
ऐसा प्रण धारो सब मन में-
हिन्दी का विस्तारण हो जो ।
लिखो हिन्दी ,बोलो हिन्दी ,
रग-रग में तुम घोलो हिन्दी ।
विश्व ताज को छीन ओढ़ ले-
ऐसी हिन्दी बन जाने को । ।
अपने ही घर विवश हुर्इ क्यों –
हिन्दी ” दिवस” मनाने को ??

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh